तोपचांची पुलिस ने बुधवार को भू-माफिया सनाउल मुस्तफा को गिरफ्तार किया है। सनाउल मुस्तफा लेदाटांड निवासी है। उसके खिलाफ तोपचांची थाना में कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में उसने लोगों की जमीन की जालसाजी कर लाखों रुपए की ठगी की है।
जानकारी के अनुसार, सनाउल मुस्तफा लोगों की जमीन को अपने पास पावर ऑफ अटॉर्नी बताकर जमीन का एकरारनामा कर भारी रकम लेता था। जब जमीन बिक्री नहीं होती थी तो लोगों के द्वारा पैसा वापस करने को कहता था। जिसमें सनाउल मुस्तफा के द्वारा चेक दिया जाता था, जो बैंक में डालने के बाद बाउंस हो जाता था।
इस मामले में लोयाबाद धनबाद निवासी रियल स्टेट कारोबारी गुलाम अरशद ने भी सनाउल मुस्तफा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गुलाम अरशद ने बताया कि सनाउल मुस्तफा ने उनसे रियल स्टेट के कारोबार के लिए 2019 में जमीन देने के एवज में 76 लाख 1 हजार रुपए एडवांस लिए थे। लेकिन जमीन देने के बजाए टाल मटोल करते रहे। सनाउल मुस्तफा ने कई जमीन के फर्जी कागजात और फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी दिखा कर झांसे में लिया और 76 लाख एक हज़ार रुपए नगद व बैंक चेक के माध्यम से और 32 लाख 50 हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक धनबाद व गोविंदपुर शाखा के माध्यम से लिया। बाद में जब गुलाम अरशद ने पैसे की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
तोपचांची थाना प्रभारी ने बताया कि सनाउल मुस्तफा काफी लोगों से फ्रॉड करके किसी की भी जमीन दिखाकर उसके बदले पैसे की ठगी कर चुका है। मामले में संज्ञान लेते हुए गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है।