रिपोर्टर, जमशेदपुर.
साकची स्थित शहर के प्राचीन और सरकारी निकाय वाली शीतला मंदिर पुजारियों के आपसी विवाद को लेकर कई वर्षों से विवादों में घिरा है. अब नया विवाद नौ पंडितों द्वारा मंदिर के ही दो पुजारी जो एक दूसरे के विरोधी हैं, उनके खिलाफ मोर्चाबंदी कर दी है. नौ पुजारियों का एक समूह जिसमें रामजेय पांडेय, बलीराम पांडेय, राकेश कुमार उपाध्याय, कमलेश्वर पांडेय, अशोक पांडेय, महेंद्र पांडेय, मनोज वाजपेयी, पिंटू पांडेय और सतीश पांडेय ने आज साकची में एक प्रेसवार्ता कर धनजी पांडेय और राजू वाजपेयी के खिलाफ धालभूम अनुमंडल के एसडीओ से की गई शिकायत की जानकारी दी. पुजारियों ने बताया कि प्रकाश पांडेय उर्फ धनजी पांडेय खुद को बाहुबली बताते हैं और अक्सर मारपीट करने में उतारू रहते हैं. वहीं राजू वाजपेयी पर आरोप लगाया गया है कि वे मंदिर परिसर की जमीन का अतिक्रमण का न केवल उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं बल्कि जमीन को बेचने का काम भी कर रहे हैं. सड़क किनारे से एक हिस्से में दो दुकान बना कर दो-दो लाख रुपए एडवांस के तौर पर नकद वसूली की गई है और 15 हजार रुपए प्रति दुकान भाड़े पर दिया गया है. एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में लिखा गया है कि इस तरह से राजू वाजपेयी न केवल मंदिर की जमीन को बेजा उपयोग कर रहे हैं बल्कि सरकार को राजस्व का चुना भी लगा रहे हैं और अवैध कमाई कर रहे हैं. आरोप लगाने वाले में राजू वाजपेयी के भाई मनोज वाजपेयी भी हैं. वे उन नौ पुजारियों के साथ प्रेसवार्ता में शामिल थे, जिन्होंने राजू वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाया गया है. वहीं प्रकाश पांडेय को मंदिर में अशांति फैलाने वाला सख्स बताया गया है. पुजारियों ने एसडीओ को लिखे पत्र में उचित कार्रवाई और कदम उठाने का मांग की है. पुजारियों ने कभी भी किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की है. एसडीओ को जानकारी दी गई है कि राजू वाजपेयी और धनजी पांडेय पर पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कमेटी में प्रशासनिक और न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों को रखने की अपील
प्रेसवार्ता कर रहे पुजारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर कमेटी प्रशासन की देखरेख में बने. कमेटी में प्रशासनिक, पुलिस, आईएएस, आईपीएस स्तर के अधिकारी और न्यायिक सेवा जुड़े व्यक्ति को कमेटी में रखने की बात कही गई है. पुजारियों ने लिखा है कि कुछ लोग कमेटी को अपने हिसाब से चलाते हैं और मंदिर को अपनी अवैध कमाई का अड्डा बना लिए हैं जिससे मंदिर में अक्सर अशांति, मारपीट जैसी स्थिति बनी रहती है.