जमशेदपुर मे आगामी त्यौहार रामनवमी और चैती छठ कों लेकर जिला प्रशाशन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, मंगलवार कों जिले के उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी ने तमाम नदी विसर्जन घाटों का निरिक्षण किया.
इस दौरान केंद्रीय रामनवमी आखड़ा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, नदी घाटों मे उपलब्ध होने वाली तमाम सुविधाओं कि जानकारी हासिल कि, उन्होंने कहा कि रामनवमी कों लेकर तमाम घाटों का निरिक्षण किया जा रहा है, घाटों के रास्तों कों सुगम, घाटों मे पेयजल, शौचालय, लाइट जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही प्रत्येक घाट मे पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल एवं मैजिस्ट्रेट कि भी तैनाती कि जाएगी ताकि विधि वयवस्था का पूरा ख्याल रखा जा सके.