टी20 मैच 09 June 2024:भले भारत-पाकिस्तान के बीच हो लेकिन मुकाबला मोहम्मद आमिर,शाहीन अफरीदी,नसीम शाह और हैरिस रऊफ की चौकङी से भारतीय टाॅप आर्डर और खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली से है। जिस तरह की पिच पर आयरलैंड से मैच हुआ था अगर उसी पिच पर भारत-पाक का मैच हो गया होता तो सबको पता है परिणाम क्या हो सकता था।
फिलहाल पिच में बदलाव जरूर हुआ है। बदली हुई पिच कैसी होगी इसका अंदाजा कनाडा और आयरलैंड के बीच खेले गये मुकाबले से हो सकता है। कनाडा ने इसी पिच पर 137 रन बनाए थे और आयरलैंड ने जवाब में 125 रन बनाए। मतलब पिच 77 रन से बढकर अब 137 रन वाली हो गयी है और वह भी तब जब छोटी टीमें मुकाबला खेल रही थी। उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इससे भी कम रन बनेंगे और मुकाबला जबर्दस्त होगा।
अगर पाकिस्तान ने रोहित और विराट कोहली के विकेट शुरूआत में ही निकाल दिए तो यह मुकाबला 90% पाकिस्तान के हाथ में होगा क्योंकि सबको पता है कि सूर्यकुमार यादव कभी पाकिस्तान के खिलाफ चलते नहीं हैं और हार्दिक और पंत पर ही दारोमदार होगा। पाकिस्तान के पास जिस तरह के तेज गेंदबाज हैं वे इस तरह की पिच पाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
पाकिस्तान भले ही यूएसए से शर्मनाक तरीके से हार गया हो लेकिन जब भारत से मैच होगा तो पाकिस्तान जरूर लङाई लङेगा। पाकिस्तान की खासियत रही है कि वे एक मैच में केन्या की तरह तो अगले मैच में चैंपियन आस्ट्रेलिया की तरह प्रदर्शन करते हैं।
सिख धर्म के पांचवें गुरु, शहीदों के सरताज, श्री अर्जुन देव जी का जीवन और बलिदानhttps://yash24khabar.com/life-and-sacrifice-of-the-fifth-guru-of-sikhism-the-king-of-martyrs-23467/