जमशेदपुर 21 July 2024: कदमा उलियान शहीद निर्मल महतो भवन में यशस्वी जिलाध्यक्ष व घाटशिला विधानसभा से माननीय विधायक श्रीमान रामदास सोरेन जी, पूर्वी के समीर महंती, श्रीमती सुमन महतो के नेतृत्व की गरिमा मयी उपस्थिति में आयोजित “मिलन सह सदस्यता” ग्रहण समारोह में डॉ. अवतार सिंह सिंधु जो की पूर्व मे बीजेपी के कार्यकर्ता थें ।


आज अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ “झारखण्ड मुक्ति मोर्चा” पार्टी की सदस्यता ग्रहण की साथ ही आज मुख्य रूप से राजेश्वर सिंह राजू, आनंद सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, दलजीत सिंह संधू, सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला, राजू वर्मा, करण संधू, अमन सिंह संधू, सुमंत्रा मुख़र्जी, अभिजीत दत्ता, हरजेंदर सिंह, सतनाम सिंह धानी, विजय सिंह फ़ौजी, प्राभात किशोर, सतपाल सिंह सत्ता एवं गांयमान लोग उपस्थित थे ।
72 वर्षीय कृष्णा बम फिर निकलीं https://yash24khabar.com/72-year-old-krishna-bam-again-left-for-babas-court-27188/बाबा के दरबार के लिए