जमशेदपुर । “डा० एस०पी०फाउडेंशन” द्वारा बिष्टुपुर कार्यालय “युनाईटेड होमियो हॉल” में होमियोपैथि के आविष्कारक डा सैम्युल हैनिमेन के जन्मदिन को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम के शुरूआत डा० प्रतिभा भट्टाचार्य द्वारा उपस्थित डाक्टर एवं सज्जनों को स्वागत भाषण से किया गया । इसके बाद डा० सी० एस० दलाल ने विस्तार पूर्वक डा० हैनिमेन के जीवनी पर प्रकाश डाला । इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ० टी० के० चटर्जी ने कहा कि होमियोपैथी एक आधुनिकतम चिकित्सा पद्धति है । डा० हैनिमेन अपनी जीवन काल में निरंतर शोध कार्य करते हुये इस चिकित्सा पद्धति को विकसित किया । आज होमियोपैथी विश्व के ज्यादातर देशों में स्वीकृत चिकित्सा पद्धति है । भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बावजुद “कोविड वैक्सीन” के बिना विदेश जाने में पाबंदी है । इसे खत्म होना चाहिये। आज होमियोपैथी द्वारा कैंसर के तरह असाध्य रोगों का भी सही उपचार मिल रहा है । भारत सरकार को इसे प्रोत्साहन मिलना चाहिये । होमियोपैथी को सरकारी शोध कार्य में उचित सहायता मिलना चाहिये । इस अवसर पर डा० दलाल, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० अनिदिंता राज, डा० एस० के० बनर्जी, डा० एस० के० दास ने भी अपनी विचार व्यक्त किये । मौके पर काफी संख्यक रोगियों एवं सज्जनों इस अवसर पर उपस्थित थे । डा० अमर कुमार चटर्जी ने उपस्थित सज्जनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साधुवाद दिया ।