जन स्वराज के नेता प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार में नीतीश की सरकार जमीन का जो सर्वे करवा रही है उसमें ऐसा विवाद होगा कि घर घर में झगड़ा और विवाद होगा। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार लैंड सर्वे नीतीश कुमार की सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगी उन्होंने कहा कि नितीश जाते-जाते ऐसा काम कर देंगे की समाज के लोग झाड़ू मार कर भगाएंगे। 6 महीने में यह बिहार के समाज की सबसे बड़ी समस्या होगी। यहां पर सबों के जमीन पर विवाद होना है और जैसे ही विवाद खड़ा होगा लोग गठबंधन के नेताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटेंगे। प्रशांत किशोर एक समय नीतीश के करीबी जेडीयू के उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे लेकिन सीएए के मसले पर मुखर होने पर पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। जब उन्हें पार्टी से बाहर निकल गया तब नीतीश ने कहा था कि अमित शाह ने पीके को जेडीयू में लेने को कहा था।
प्रशांत किशोर ने एक कार्यक्रम में जमीन सर्वे पर काफी विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से ही एक तिहाई जमीन विवादित थें। उन्होंने कहा कि इस जमीन सर्वे से इतना बड़ा बखेड़ा होगा कि विवादित जमीन बढ़कर दो तिहाई हो जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि बोतल से जिन्न निकाला जा रहा है लेकिन सरकार को पता नहीं है कि उसको बोतल में वापस डालेंगे कैसे। नीतीश कुमार को पता ही नहीं है कि यह कैसा दिन है जो कभी खत्म ही नहीं होगा। बिहार में एक तिहाई जमीन के मालिक का पता ही नहीं है, सर्व ऐसा बखेड़ा करेगा की 60 से 70% जमीन विवादित हो जाएगा।
प्रशांत ने यह भी दावा किया कि इस सर्वे से परिवार में आपस में लड़ाई झगड़ा, केस मुकदमा तुरंत शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 साल से नीतीश कुमार को इस सर्वे का क्यों नहीं याद आया, नीतीश सरकार को जाने का ऊपर वाले ने बहाना खोज दिया है। बिहार में और कुछ हो ना हो जमीन को लेकर यहां के लोग बहुत ही संवेदनशील हैं। जमीन को लेकर जैसे ही विवाद खड़ा होगा यहां के लोग दौड़ा दौड़ा कर जेडीयू के नेताओं को पीटेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन की जो स्थिति है सभी घरों में विवाद होना निश्चित है आखिर 18 साल से नीतीश कुमार जमीन संबंधित सुधार को लेकर क्यों नहीं संवेदनशील हुए अब चुनाव की अंतिम घड़ी में उन्होंने ऐसा बखेड़ा खड़ा कर दिया है कि यह उनके ताबूत में आखिरी कील होगी।
इस खबर को पढ़ें शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
इस खबर को पढ़ें। प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता का हुआ समापन
इस खबर को पढ़ें। शिरोमणि शाहिद बाबा जीवन सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहब गायघाट से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया