Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित पिगमेंट गेट के पास रेलवे अंडरब्रिज के पास गुरुवार को विधायक मंगल कालिंदी के आदेश के बाद जेसीबी की मदद से स्लैग हटाया गया. बीते दिनों अंडर ब्रिज पर गढ्ढों को भरने के लिए सड़क पर स्लैग गिराया गया था. उक्त स्थल पर पानी जमा होने से वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही थी कई वाहन चालक दुर्घटना का भी शिकार हो जा रहे थे.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur Suicide : जुगसलाई में किशोर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
इसकी सूचना स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी को मिलने पर गुरुवार को वह जुगसलाई नगर परिषद से विषेश पदाधिकारी मोटाय बानरा और सिटी मैनेजर के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. स्थिति देख उन्होंने तत्काल जेसीबी की मदद से स्लैग को हटाने का आदेश दिया. इसके साथ ही वीर कुंवर सिंह चौक के पास लगे फव्वारे को ठीक करने का भी आदेश दिया. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पिगमेंट गेट के पास सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसको लेकर आज निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कई समस्याओं की निरीक्षण करने के बाद उसे ठीक करने का आदेश दिया है.