किरीबुरु, 15 दिसंबर 2023: झारखंड के किरीबुरु प्रखंड के बहदा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जर्जर भवन के कारण बड़ा हादसा होने का डर ग्रामीणों को सता रहा है। विद्यालय का पुराना भवन पहले ही टूट चुका है और वर्षों पहले बना नया भवन भी अब पूरी तरह से जर्जर हो गया है। स्कूल भवन का दरवाजा, खिड़की भी टूट चुकी है। भवन का प्लास्टर और दीवार टूटकर बच्चों के ऊपर कब गिर जाए, कहा नहीं जा सकता है।
इस समस्या को लेकर बहदा गांव के ग्रामीणों ने बैठक की और शिक्षा विभाग के उदासीनता पर रोष जताया। बैठक की अध्यक्षता रोया सिद्धू ने की। बैठक में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बासुदेव उरांव और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मछुवा चाम्पिया भी उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए इस स्कूल में भेजते हैं। अगर स्कूल का जर्जर भवन टूटने से किसी बच्चे को कोई नुकसान पहुंचा तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने जर्जर स्कूल भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
बैठक में पूर्व वार्ड सदस्य कामेश्वर माझी, उबुगा सिद्धू, सोमवार चाम्पिया, मिरजू चाम्पिया, सनरती चाम्पिया, दुला चाम्पिया, मंगल माझी और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।