जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए सीतारामडेरा मंडल के बाउरी बस्ती और बारीडीह मंडल के शक्ति नगर क्षेत्र में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुई। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उनका उद्देश्य है।


ठंड के इस मौसम में हर व्यक्ति को गरम कपड़ों की जरूरत है, और वह यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर कंबल सेवा अभी आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि ठंड के मद्देनजर क्षेत्र की रैन बसेरों की सुविधा और आवश्यकताओं पर जिला प्रशासन को सुधारात्मक कदम उठाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराते हुए विस्तारपूर्वक वार्ता हुई है।
इस दौरान भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन लाल साहू, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पवन अग्रवाल, संजना साहू, विकास बाउरी, रमेश विश्वकर्मा, मीरा झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़ें क्षत्रिय समाज को क्षत्रिय अतिथि नहीं मिलना दुर्भाग्य – कन्हैया सिंह
इस खबर को पढ़ें कथा मंजरी सह साहित्यकार जयंती समारोह सम्पन्न
इस खबर को पढ़ें कचड़ा से मानगो को मुक्त कराने के लिए 7 जनवरी से होगा आमरण अनशन ।