रिपोर्टर, जमशेदपुर.
शारदीय नवरात्र में पूरा शहर और देश भक्तिमय रंग में रंग गया है. नवरात्र हो और डांडिया की बात न हो तो जैसा उत्सव अधूरा रह जायेगा. नवरात्र में डांडिया, गरबा का अपना एक अलग ही क्रेज है. पूजा के पंद्रह दिन पहले ही लोग अलग अलग समाज और संगठन की युवती महिलाएं विशेष रूप से रिह्लसल में जुट जाती है.
शहर में बिस्टुपुर के गुजरती सनातन समाज रास गरबा और डांडिया चर्चा में रहता है. इस बार भी खूब धूम है. जैसे जैसे नवरात्र की पूजा आगे बढ़ रही है वैसे वैसे डांडिया की गूंज भी अपने चरम पर है. सभी भक्तिमय होकर डांडिया के साथ अपनी परम्परा के साथ माता की आराधना में लगे हैं.