धनबाद, 30 नवंबर 2023: पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक के साथ हुई स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में इंजिनियरिंग और सिगनल कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया।
बैठक में ईसीआरकेयू के विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के रेलकर्मियों से जुड़े समस्याओं को मंडल प्रशासन के समक्ष रखा। इनमें से कुछ समस्याओं का निराकरण के तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों और सुपरवाइजर्स को दिए गए।ईसीआरकेयू ने मांग की कि मैक्लुस्कीगंज में नए रेल आवासों के निर्माण के लिए स्थान का चयन ईसीआरकेयू प्रतिनिधि के साथ संयुक्त सर्वे के आधार पर निर्धारित किया जाए। इसके अलावा, टोरी में रेलकर्मियों के लिए पुस्तकालयों सह अध्ययन कक्ष की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। टोरी नया कालोनी में पार्किंग एवं कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए तथा स्टेशन परिसर में रेलकर्मियों के लिए बाईक पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जाए।ईसीआरकेयू ने इंजिनियरिंग कर्मियों द्वारा सेक्शन में काम के दौरान स्टेशन और सुपरवाइजर से संवाद आदान प्रदान करने के लिए वाकी टाकी मुहैया कराने की मांग रखी। साथ ही, सेफ्टी शू की आपूर्ति नियमित करने की भी मांग की गई।
ईसीआरकेयू ने गोमो कालोनी में मरम्मत कार्य जोन फंड से कराने की मांग की। इसके अलावा, गोमो कालोनियों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चौरापट्टी डैम में कंटेनर एरिया को डीप करवा कर पूरा किया जा रहा है।ईसीआरकेयू ने पहाड़पुर में रेलवे कालोनी में पेयजल आपूर्ति की ठोस व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा, कैरेज विभाग में आवश्यक सामानों, उपकरणों और संसाधनों की आपूर्ति करने की मांग की गई ताकि संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सके।
ईसीआरकेयू ने मंडल के विभिन्न कालोनियों के खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की मांग की। इसके अलावा, ब्रेक डाउन अटेंड करने वाले सुपरवाइजर्स को ओवरटाइम भत्ते का भुगतान करने की मांग की गई।बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय, अपर महामंत्री सह पीएनएम इंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआर एफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।