रांची 07 May 2024 : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक जहांगीर आलम के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेसीडेंसी अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट से करोड़ों रुपये की बरामदगी के बाद सोमवार की शाम ईडी के एडिशनल ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज दिल्ली से रांची पहुंचे।
उन्होंने जहांगीर के फ्लैट पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से बरामदगी के बारे में जानकारी ली।
जहांगीर के अलावा मंत्री के पीएस संजीव लाल, बिल्डर मुन्ना सिंह सहित नौ के ठिकानों पर सोमवार की सुबह से ही ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू की।
मंत्री के सहायक जहांगीर आलम के यहां मिले नोटों की गिनती के लिए ईडी ने चार-पांच मशीनें मंगवायी थी, लेकिन बार-बार बिजली कटने के कारण मशीन बंद होने से नोटों की गिनती प्रभावित हो रही थी, बार-बार काम में बाधा आने पर ईडी के एक अधिकारी ने बिजली विभाग के अफसर को फोन किया. इसके बाद बिजली आयी और नोटों की गिनती शुरू हुई।
बीती रात नौ बजे तक यहां मिले नोटों की गिनती जारी थी। जहांगीर के यहां मिले नोटों के बाद आसपास के लोग काफी आश्चर्य चकित थे।
लोग कह रहे थे कि यह स्कूटी से कुछ सामान थैले में लेकर आता था फिर थैले को अपने फ्लैट में रखकर चला जाता था, कभी कभार रात में बड़ी गाड़ी से भी कुछ लोग आते थे।जहांगीर आसपास के लोगों से मतलब नहीं रखता था. स्कूटी से चलनेवाले के पास नोटों का अंबार मिलेगा, यह विश्वास ही नहीं होता.