रांची, 28 नवंबर 2023: साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गई है। उन पर अवैध खनन मामले में ईडी के अहम गवाह रहे विजय हांसदा को गवाही से मुकरने के लिए दबाव बनाने का आरोप है।
ईडी को इससे संबंधित कई सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर एसपी से ईडी पूछताछ करेगी। ज्ञात हो कि इससे पहले उन्हें 10 नवंबर को समन भेजकर 22 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था। लेकिन तब वो पुलिस मुख्यालय से मंतव्य मांगने की बात कह हाजिर नहीं हुए थे।
*विजय हांसदा ने ईडी को दी थी ये जानकारी* पूर्व में विजय हांसदा ने ईडी को जानकारी दी थी कि साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर पंकज मिश्रा व उनके सहयोगी अवैध खनन कर रहे हैं। विजय हांसदा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध खनन रोकने की कोशिश की तो पंकज मिश्रा के सुरक्षा गार्ड ने मारपीट कर भगा दिया था। सभी एके-47 लिए हुए थे। उसने स्थानीय पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी और हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी। इसके बाद ही ईडी ने उसे अपना गवाह बनाया था, लेकिन विजय हांसदा बाद में अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि याचिका उसने दाखिल नहीं की थी।
*ईडी के समन के बाद एसपी ने क्या कहा था?* 22 नवंबर को ईडी के समन के बाद नौशाद आलम ने कहा था कि वे ईडी के समन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा था कि वे ईडी के सामने अपना पक्ष रखेंगे और साफ-सुथरे होने का सबूत देंगे।
*क्या है अवैध खनन मामला?*
साहिबगंज जिले में अवैध खनन का मामला पिछले कई महीनों से सुर्खियों में है। ईडी ने इस मामले में पंकज मिश्रा, उनके बेटे आशुतोष मिश्रा और सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है, जिनमें विजय हांसदा भी शामिल हैं।