जमशेदपुर: विश्व हिन्दू परिषद झारखण्ड प्रान्त के तत्वाधान ने आठ दिवसीय बिरसा सेवा प्रकल्प आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन जुगसलाई स्थित सेवा सदन प्रांगण मे आयोजित किया गया था, रविवार को इस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया ।
जहां तक़रीबन जमशेदपुर के आस पास के 40 गावों के लोग इससे लाभान्वित हुए, शिविर के समापन के मौके पर विहिप के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकान्त रायपथ उपस्थित रहें।
उन्होंने कहा की सनातन संस्कृति मे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाई जाती है, लेकिन आज के आधुनिक युग मे लोग इस चिकित्सा पद्धति को भूलते जा रहें हैं, ऐसे में इस चिकित्सा पद्धति को एक बार फिर से पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से ये प्रशिक्षण शिविर लागए जा रहें हैं।
इस खबर को पढें मुसलमान को ललकारना बंद करे असामाजिक तत्व बाबर खान
इस खबर को पढें उलीडीह कालिंदी बस्ती में पांच मोबाइल और सोने के जेवरात की हुई चोरी ।
इस खबर को पढें लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंचे दक्षिण पूर्व मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह