जमशेदपुर के आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम के नये कमिटी के चयन हेतु आगामी 18 फ़रवरी कों चुनाव होने है, चुनाव से पूर्व निवर्त्तमान कमिटी तमाम सदस्य मीडिया से मुख़ातिब हुए जहाँ उन्होंने दोबारा चुने जाने पर तमाम विकास कार्यों कों और गति देने की बातें कही.
टीम वी.डी. गोपाल के नेतृत्व मे विगत चार वर्षो से मंदिर कमिटी का संचालन किया जा रहा था, और इस बार फिर से उनकी टीम चुनावी मैदान मे है,
मंदिर के तक़रीबन 2300 आजीवन सदस्य इस चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, मीडिया से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने कहा की उनकी कमिटी ने ज़ब विगत 2019 मे कार्य शुरू किया था उसके एक वर्ष के भीतर ही कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी, और सभी चीज़ें अस्त व्यस्त हो गई थी बावजूद इसके मंदिर मे लगातार विकास होते रहे, मंदिर के कई हिस्सों का जीर्णोधार किया गया, साथ ही मंदिर कमिटी द्वारा चलाये जा रहे स्कुल का भी जीर्णोधार किया गया, वहीँ उन्होंने कहा की मंदिर का कुछ इलाका अतिक्रमित बाहरी लोगों के द्वारा किया गया है और उसे मुक्त करवाने हेतु वे कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रहे हैं, साथ ही आगे कई विकास कार्य पाईप लाइन मे है और इस बार जीत के बाद वें और उनकी पूरी टीम मिलकर उन कार्यों कों भी पूर्ण करेंगे.