गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित गांवों में हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया है। रविवार देर रात से उत्पात मचाने वाले हाथियों ने सोमवार दोपहर कोरियाद गांव में एक अधेड़ और एक किशोर को कुचल कर मार डाला। इससे दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 55 वर्षीय जनाउल अंसारी और उनका 10 वर्षीय पोता शामिल है।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब दो दर्जन हाथियों का झुंड बांकीकला पंचायत में घुस गया। इस क्रम में हाथियों ने माथासेर, बांकीखुर्द, बाघाडीह, बभनडीहा आदि गांवों में रात भर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी धान व अन्य फसलों को भी रौंद दिया, जबकि एक व्यक्ति के घर की चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया।
हाथियों के आने की सूचना ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा। ग्रामीण रात भर जागकर हाथियों को खदेड़ने में जुटे रहे।
अल सुबह हाथियों को नारायणपुर थाना क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया गया। वहां से वन विभाग और ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा। इससे हाथी एक बार फिर अहिल्यापुर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। यहां कोरियाद में उत्पात मचाते हुए दो लोगों की जान ले ली।
हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथियों को नियंत्रित करने में नाकाम है। इससे ग्रामीणों की जान और संपत्ति को खतरा बना हुआ है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को खदेड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा।