चाईबासा15 July 2024: जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा 13 जुलाई से जराईकेला और मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान रविवार को शाम करीब पौने पांच बजे मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पत्थरबासा के आसपास जंगल क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई।


मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए, सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है। यह अभियान अभी भी जारी है।
गोविंदपुर पटेल भवन में महागठबंधन की बूथ स्तरीय बैठक संपन्न,विधायक मंगल कालिंदी ने दिया मेरा बूथ सबसे मजबूत का नाराhttps://yash24khabar.com/booth-level-meeting-of-grand-alliance-concluded-at-govindpur-patel-bhavan-mla-mangal-kalindi-gave-the-slogan-of-my-booth-is-the-strongest-26687/