जमशेदपुर, 24 दिसंबर 2023: टाटानगर रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए रेलवे ने कार्रवाई की है। जुगसलाई रेल फाटक के ठीक सामने रेलवे की जमीन को स्टील की शीट लगाकर घेरने की कोशिश हो रही थी। इसे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्कर्स), आदित्यपुर और आरपीएफ की टीम ने जाकर रोका।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय गुप्ता ने बताया कि पूर्व में जमीन लीजधारियों को मिला था। पर रेलवे ने लीज रद्द कर दिया है। जुगसलाई ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान रेलवे ने यहां बने मकान-दुकान को ध्वस्त कर दिया था। इसके बावजूद कुछ पूर्व के लीजधारी अतिक्रमण की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध है। इसके लिए रेलवे ने संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो रेलवे कानूनी कार्रवाई करेगी।
आरोपियों का कहना है कि रेलवे ने बिना उनकी सहमति के जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। उनका कहना है कि जमीन पर उनका हक है। वे जमीन पर अपना व्यवसाय करना चाहते हैं।
रेलवे की ओर से कहा गया है कि जमीन रेलवे की है। इस पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध है। रेलवे कानूनी कार्रवाई करेगी।