टी 20 मैच 26 May 2024,टी20 विश्वकप से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम ने ट्रेलर दिखा दिया है कि उनकी टीम कैसी रहने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20आई मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया है।
इंग्लैंड की इस जीत के हीरो उनके कप्तान जोस बटलर रहे जिन्होंने मात्र 51 गेंद पर 83 रन बनाए। इंग्लैंड की पूरी टीम में एक से बढकर एक बल्लेबाज और आलराउंडर भरे पङे हुए हैं वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाजी भी काफी मजबूत हो गयी है।
जोफ्रा आर्चर की एक साल बाद टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो गयी है। जोफ्रा आर्चर ने पहले बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरा और आखिरी ओवर मोहम्मद आमिर को एक चौका और एक छक्का लगाकर इंग्लैंड का स्कोर 183 रनों तक पहुंचाया फिर अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 28 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 160 रन बनाकर आलआउट हो गयी। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे अधिक 45 रन बनाए
जमशेदपुर संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव के समापन के उपरांत रविवार को स्ट्रांग रूम सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई, मतदान का प्रतिशत 68.71 रहा।https://yash24khabar.com/after-the-conclusion-of-lok-sabha-elections-in-jamshedpur-parliamentary-seat-the-process-of-strong-room-sealing-was-completed-on-sunday-the-voting-percentage-was-68-71-22540/