फोटो जर्नलिस्ट, यश24खबर.
शहर में दुर्गोत्सव की धूम है. शहर के हर कोने में सुंदर और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. कई पंडालों का पट नवरात्र के पहले दिन ही खुली गया, तो बाकी सभी पंडालों का पट के पंचमी-षष्टी को श्रद्धालुओं-दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया है. विभिन्न पूजा समितियों ने पंडाल के माध्यम से पूरे भारत को शहर में उतार दिया है. टेल्को से लेकर आदित्यपुर, मानगो से लेकर बारीडीह कदमा सोनारी से लेकर भुइयांडीह, एग्रीको, सिदगोड़ा, काशीडीह से लेकर बर्मामाइंस जहां जाइए एक शहर में पूरे भारत का दर्शन करने को मिलेगा. इस एक खबर में कुछ पूजा पंडालों का भ्रमण कीजिए.
आदित्यपुर
काशीडीह
नोट : Yash24khabar.com से जुड़ने और खबर भेजने के लिए मोबाइल नंबर 7739831544/7004413056 पर संपर्क करें.