Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड में पिछले 31 अक्टूबर को आयोजित जनता दरबार में अंधारझोर गांव से आए शिल्पकारों के एक दल ने कई जनसमस्याओं से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को अवगत कराया था. इसमें दल में शामिल भवानी दास नामक बालिका के दादा ने पोती की पढ़ाई जारी रखने में आ रही समस्या से भी उपायुक्त को अवगत कराया था. उन्होने बताया था कि 10वीं पास होने के बाद भवानी का नामांकन वर्कर्स कॉलेज में कराया, लेकिन आर्थिक समस्या के कारण प्रतिदिन लगभग 10 किमी आने-जाने में परेशानी होती है. इस वजह से उन्होंने भवानी दास की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थता जतायी थी.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एबीवीपी ने किया प्राचार्य का घेराव
उपायुक्त श्री भजंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिक्षा विभागी के पदाधिकारी को भवानी दास का नामांकन आवासीय विद्यालय केजीबीवी पटमदा में कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद शुक्रवार को उसका नामांकन कराया गया. भवानी दास के पिता दयामय रूहिदास ने बेटी का नामांकन आवासीय विद्यालय में होने पर खुशी जताते हुए उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया है.