जमशेदपुर 28 May 2024,शहर की लाइफलाइन स्वर्णरेखा नदी इन दिनों खतरे में है, शहर की प्राण दायनी स्वर्णरेखा नदी कों जल कुम्भियों ने पूर्ण रूप से अपने चपेट में ले लिया है।
आलम ये है की नदी में पानी के बजाए केवल जल कुम्भी नजर आ रही है, ये कई किलोमीटर तक फ़ैल चुकी है, एक्सपर्टस की माने तो पानी में जलकुम्भीयां भर जाने के कारण नदी का ऑक्सीजन लेवल भी घट जाता है, ऐसे में इसका प्रभाव नदी में रहने वाले जल जीवों पर भी पड़ता है, और ऑक्सीजन के अभाव में इनकी मृत्यु भी हो जाती है।
वहीं इन्ही जल कुम्भियों के कारण पानी भी दूषित होता है, इस दूषित पानी में नहाने से कई तरह के चर्म रोग भी होते हैं, साथ ही इसके कारण नदी में पानी का बहाव भी काफ़ी कम हो जाता है, ऐसे में जरुरत है इसके नियमित सफाई की ताकि ये प्राण दायनी नदियों का अस्तित्व खतरे से बाहर हो सके।
रोटी चाईबासा के द्वारा श्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्याhttps://yash24khabar.com/roti-chaibasa-organized-health-awareness-program-among-the-students-of-shri-marwari-hindi-middle-school-22619/लय में छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन