शनिवार को गोविन्द विद्यालय तमुलिया के प्रांगण मे बच्चों की कला को निखारने के उद्देश्य से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
सभी बच्चों ने अपने अलग -अलग अंदाज मे प्रस्तुति दी l जिसे निर्णायक मंडली प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक और एच. ओ. डी प्रभारी नौशाद रज़िया के साथ दर्शक भी प्रस्तुति को देखकर मन्त्रमुग्ध हो गए और पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गूँज उठा l विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक ने बच्चों की कला को देखकर खूब सराहना की l इस मौके पर प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, विद्यालय के सचिव श्री अभिषेक शर्मा, एच.ओ.डी प्रभारी नौशाद रज़िया, सभी शिक्षकगण आदि मौजूद रहें l
इस प्रतियोगिता के ग्रुप (अ) कक्षा एक और दो के प्रथम विजेता-सुमईया हुसैन(कक्षा l A) दूसरे विजेता श्यान फारूक और वानिया आयत कक्षा ll A तथा तीसरे विजेता आयत फातिमा खान कक्षा l B रहें l
ग्रुप ब (कक्षा 3 से 5) के प्रथम विजेता सी. कृति और हसन कक्षा 5A, हमज़ा अहमद सिद्दीकी कक्षा 5ब, दूसरे विजेता ज़रीन खान (4A) और यश कुमार (4B), तीसरे विजेता माहेरा बेलाल (4A) और अनम अफीफा (4B)रहे l
इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका मुनमुन दास , निशा शर्मा और सबिता चंदा की देखरेख मे की गई l इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मुनमुन दास के द्वारा किया गया l