Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में शुक्रवार को विदाई सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज उपस्थि थे. कार्यक्रम की शुरुआत छोटानागपुर की संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक नागपुरी नृत्य के साथ की गयी. इसके बाद भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ आले अली ने सभी अतिथियों एवं विद्याथियों का स्वागत किया. इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें नृत्य, गीत, नाटक एवं कई तरह के खेल शामिल थे. समारोह में द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंजना कर्मकार एवं चौथे सेमेस्टर के छात्र बंटी झा ने भाषण के माध्यम से वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की पहल पर छात्रा का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन
प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने कहा कि भूगोल के सभी विद्याथी अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करें, क्योंकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. समारोह में सत्र 2020-23 के विद्यार्थियों को स्मृति चह्न प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. समारोह कार्यक्रम का संचलन फलक नाज़ ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के परीक्षा विभाग प्रमुख डॉ बीएन त्रिपाठी, कला व सामाजिक विज्ञान प्रमुख डॉ अनवर शाहब, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ मुश्ताक़ अहमद, डॉ फ़िरोज इम्ब्राहिम, सहायक शिक्षिका डॉ फरजाना अंजुम, प्रो डॉ पसरुल इस्लाम समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.