जमशेदपुर के मानगो तुडियाबेडा की रहने वाली महिला कराटे खिलाड़ी शोभा कुमारी पाठक ऑल इंडिया कराटे डू चैंपियनशिप में सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है इस जीत से गृह क्षेत्र सहित शहर में काफी खुशी की लहर है।
इस खुशी के मौके पर क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस पार्टी सेवा दल के जिला सचिन व बड़ी बहन रेनू मिश्रा ने फूल माला पहनकर सम्मानित की विजेता शोभा कुमारी पाठक ने बताया कि 2016 में विवाह के बाद भी प्रेक्टिस नहीं छोड़ी और इस मुकाम तक पहुंची उसने बताया कि ढाई वर्ष की उम्र में उसके पिता के निधन होने के बाद से उसका लालन पालन नानी के घर में हुआ और उसे बचपन से ही खेल में रुचि थी इसी वजह से जब वह 2013 में जमशेदपुर के वुमेन्स कॉलेज में दाखिला ली तो वहां दी जा रही कराटे प्रशिक्षण देख वह उसमें शामिल हो गई और निरंतर आगे बढ़ती रही 2013 में ही जिला स्तर पर हुए प्रतियोगिता में उसने कांस्य पदक जीता और फिर निरंतर आगे बढ़ते रही और 16 और 17 दिसंबर को रांची के खेल गांव में आयोजित हुई फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया कराटे डू चैंपियनशिप मैं देश भर से 17 राज्य के खिलाड़ी भाग लिए जिसमें जमशेदपुर से शोभा सहित 15 खिलाड़ी भाग लिए जिसमें उसने सिल्वर और कांस्य पदक अपने नाम की जिससे परिवार सहित क्षेत्रवासी गौरववित है शोभा ने बताया कि इस उपलब्धि में उसके परिवार और ससुराल के लोगों का भी काफी समर्थन मिला अब उसका अगला लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने की रहेगी वही कांग्रेस पार्टी सेवादल के जिला सचिव रेनू मिश्रा ने कहा कि महिला होने के करण काफी गौरव महसूस कर रही है आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और इससे समाज में भी महिला सशक्तिकरण का संदेश बढ़ चढ़कर जा रहा है