धनबाद कोर्ट के बदल स्थित सदर अस्पताल एसआरएल पैथोलैब में अहले सुबह आचनक आग लग गई।आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।आग की लपटें,काले धुँवा के गुबार काफी ऊंचा उठने लगा।जिसके बाद मौके पर महजूद सुरक्षा गार्ड ने सदर अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन लेकर पहुँची।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अगलगी में जाँच सामग्री सहित कई कागजात जलकर खाक हो गया।शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।आग से क्या नुकसान हुआ है इसका आकलन नही हो पाया है।
मौके पर महजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि साढ़े पांच बजे अलार्म बजा।लैब में आग लगा देखे।फायर ब्रिगेड और अस्पताल प्रबंधन को सूचना दिए।फायर ब्रिगेड पँहुच आग पर काबू पाया।नुकसान के बारे में वरीय बता सकते है।