झारखंड के जमशेदपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाने-माने संस्थान बंसल क्लासेज का पहला कोचिंग सेंटर शुरू हो गया है। यह सेंटर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के परिसर में संचालित होगा।
बंसल क्लासेज के निदेशक मनीष कुमार और सिद्धार्थ नीलाभ ने बताया कि इस सेंटर में आईआईटी, जेईई और मेडिकल की तैयारी के लिए कक्षाएं चलाई जाएंगी। इन कक्षाओं में कोटा से आए अनुभवी शिक्षक पढ़ाएंगे।
सेंटर निदेशकों ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य कम आय वाले परिवारों और मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
बंसल क्लासेज के इस कदम से झारखंड के प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी कर रहे छात्रों को कोटा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे अब अपने शहर में ही बेहतरीन सुविधाओं के साथ तैयारी कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में मौजूद थे ये लोग
बंसल क्लासेज के जमशेदपुर में कोचिंग सेंटर शुरू होने के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में जमशेदपुर के पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन, उत्तर प्रदेश (यूपी) संघ के महासचिव डीपी शुक्ला, वीएस राणा, डॉ रागिनी भूषण, सेंटर निदेशक मनीष कुमार और सिद्धार्थ कुमार भी मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में हुई घोषणाएं
प्रेस वार्ता में बंसल क्लासेज के निदेशकों ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में स्कॉलरशिप परीक्षा 14 जनवरी 2024 को होगी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को 50% तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस सेंटर में कक्षाओं का संचालन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। छात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बंसल क्लासेज के इस कदम से झारखंड के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे।