धनबाद के सदर थाना पुलिस ने नवजात बच्ची की खरीद-फरोख्त करने में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कतरास के रहने वाले दंपती भी शामिल हैं।
बताया गया है कि एक माह पहले गिरिडीह के सिहोडीह निवासी गुड़िया देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद सहियाओं और दलालों ने मिलकर उसे बच्ची को बेचने के लिए राजी कर लिया। इसके लिए दंपती से 1.4 लाख रुपये की बात तय हुई।
बच्ची की मां को दंपती की ओर से एक लाख रुपये दिए गए और 40 हजार रुपये बाद में देने की बात कही गई। लेकिन बकाया रुपये नहीं मिलने पर बच्ची की मां ने सहियाओं पर बच्ची को रख लेने का आरोप लगाते हुए एसपी के यहां आवेदन दिया।
एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची को कतरास के रहने वाले दंपती ने खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों में कतरास के बीरेंद्र कुमार झा, उनकी पत्नी रंजना झा, सिहोडीह की गुड़िया देवी, पचंबा की गुड़िया कुमारी और चंद्रवती देवी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मां ने 1.4 लाख में बेची बच्ची
इस मामले में बच्ची की मां गुड़िया देवी ने बताया कि वह आर्थिक तंगी के कारण बच्ची को बेचने को तैयार हो गई थी। उसे दलालों ने बताया था कि वह बच्ची को एक अच्छी जगह पर बेच देंगे, जहां उसे अच्छा प्यार और देखभाल मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वह बच्ची को बेचने से पछता रही है।