देवघर ,17 May 2024, तड़के पेश आए एक भीषण सड़क हादसे मे दो बच्चे और एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है… बताया जा रहा है कि, बिहार के आरा जिले के चरपोखरी थाना इलाके के कोरी गांव के रहने वाले आनंद कुमार अपने पूरे परिवार के 7 सदस्य जिनमें दो जुड़वाँ बच्चे समेत एक महिला और चार अन्य लोग स्विफ्ट डिज़ायर कार मे सवार होकर बाबाधाम बच्चों का मुंडन कराने आ रहे थे।
इसी बीच बिहार -झारखण्ड की सीमा से सटे जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र मे अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई… हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, मौके पर कार के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों मे से एक को बिहार के जमुई जिला जबकि, बाकी को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज़ के क्रम मे एक महिला की मौत हो गई…. दूसरी तरफ बिहार के जमुई अस्पताल भेजे गए गंभीर रूप से जख़्मी को लेकर भी गंभीर अवस्था मे होने ख़बर है.. जबकि, हादसे मे गंभीर रूप से जख़्मी ड्राइवर और एक अन्य का इलाज़ जारी है।
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलhttps://yash24khabar.com/jharkhand-rural-development-minister-alamgir-alam-wrote-resignation-letter-21955/म ने लिखा इस्तीफा पत्र…