मुम्बई 11 May 2024,इन्डियन्स के लिए उनके ओपनर ही सबसे बङी चुनौती बन गये हैं। टी20 विश्वकप न होता और हार्दिक जबरदस्त फार्म में होते तो जिस तरह का व्यहार हार्दिक का रहा है वह अब तक ईशान किशन को बेंच पर भेज दिए होते और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाङी को मौका दे दिए होते।
रोहित शर्मा को इसलिए बाहर नही करते क्योंकि रोहित टी20 विश्वकप में कप्तान हैं अगर यहां उनको बाहर करते तो वहां रोहित हार्दिक की जगह शिवम दुबे को मौका दे सकते थे।
सच तो यह है कि हार्दिक खुद ही बल्लेबाजी में फेल हो चुके हैं तो वह दूसरों से कोई सवाल नही पूछ पा रहे हैं।
हालत यह हैं कि अब इस साल किसी तरह टाईम पास किया जा रहा है। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन करके मुम्बई इन्डियन्स की आईपीएल ट्राफी इस साल जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है।
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : डेलॉयट ने कhttps://yash24khabar.com/netaji-subhash-university-deloitte-locks-5-students-of-computer-application-department-on-a-package-of-rs-4-lakhs-21586/म्प्यूटर एप्पलीकेशन विभाग के 5 छात्रों को 4 लाख के पैकेज पर किया लॉक