जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से रविवार को वनभोज का आयोजन होटल वेव इंटरनेशनल में किया गया। चैम्बर सदस्यों ने परिवार सहित उपस्थित होकर वनभोज का आनंद उठाया। इस वर्ष वनभोज का आनंद उठाने के लिये राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता सपत्नीक उपस्थित थे, जिन्होंने सभी से मिलकर शुभकामनाएं दी और इस तरह के आयोजनों के लिए चैम्बर की सराहना की। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदस्यों से कहा कि व्यापारी भयमुक्त और निर्भीक होकर अपना व्यापार करें। उनके रहते उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। वे सदैव व्यापारी, उद्यमियों के लिये खड़े हैं। इस अवसर पर कई विशिष्ट एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
वनभोज में सदस्यों के लिये लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें पुरस्कार स्वरूप चांदी के सिक्के विजयी सदस्यों को दिये गये। वनभोज में बच्चों एवं महिलाओं के लिये खेलकूद,कपल गेम का भी आयोजन किया गया। वहीं पुरुषों के लिये आयोजित तीर-धनुष प्रतियोगिता, कपल गेम प्रतियोगिता, बच्चों के लिये गेम अल्फाबेट फौजी, महिलाओं के लिये वन मिनट गेम, बैलून बस्टिंग रेस इत्यादि प्रतियोगिता प्रमुख थी। इनमें प्रतियोगिताओं को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इन खेलो के आयोजन में प्रमुखता सुमन नांगेलिया, बबिता मूनका, निशा केडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वनभोज में पूर्व अध्यक्षगण मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, उमेश कांटिया, अशोक भालोटिया, पूर्व उपाध्यक्ष कृपाशंकर मूनका, सीए रमाकांत गुप्ता, सीए गोविंद अग्रवाल समेत सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांटिया , सचिव, वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव उद्योग विनोद शर्मा, सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण लिप्पू शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, मनोज गोयल, अशोक चौधरी, कार्यकरिणी सदस्य सुमन नंगेलिया, रोहित अग्रवाल, बबलू अग्रवाल मिनी, मोहित शाह, दिलीप कांटिया, आकाश मोदी, आनंद चौधरी, अश्विनी अग्रवाल, अजय चेतानी, अभिषेक काबरा, कौशिक मोदी, अशोक गोयल, हनु जैन, प्रीतम जैन, दीपक चेतानी, मोहित मूनका, पवन नरेडी, प्रदीप गुप्ता, सोनू बिंद्रा, आशीष राणपारा, उमेश ख़िरवाल, विष्णु गोयल, अमित सरायवाला, मुकेश मित्तल जुगसलाई, गौरव अग्रवाल, सन्नी संघी, प्रशांत अग्रवाल, शुभम सेन, नवनीत बंसल, सांवरमल अग्रवाल, संजय शर्मा, विष्णु गोयल, बजरंगलाल अग्रवाल, पंकज संघी, नितेश धुत, विनोद शर्मा, सांवर शर्मा, पवन शर्मा, मनोज चेतानी के अलावा सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे।