Chakulia : ज्वालभांगा में दल से अलग होकर भटक रहे एक हाथी की तलाश में शुक्रवार को वन विभाग की टीम जुट गई है। आपको बता दें कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के बड़ामारा पंचायत के ज्वालभांगा के आसपास एक जंगली हाथी को दल से अलग अकेले ही भ्रमण करते देखा गया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। इसके बाद वन विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह से ही उक्त हाथी की तलाश की, लेकिन हाथी कहीं नजर नहीं आया. जिससे वन विभाग की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दें कि पिछले दो दिन में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर जख्मी हुई दो हथिनी की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : काजू जंगल में हथिनी के शव को वन विभाग ने दफनाया, हथिनी के सिर के ऊपर जलने के निशान
हाथी के नहीं मिलने से वन विभाग की बढ़ी परेशानी
एक हथिनी की मौत बुधवार को ज्वालभांगा के पास खेत में हुई थी। तो दूसरी हथनी की गुरुवार को जमुआ पंचायत के माचाडीहा के पास काजू जंगल में हुई थी। उक्त दोनों हथिनी भी दल से अलग होकर भ्रमण कर रही थी। ऐसे में दल से अलग होकर एक हाथी के भ्रमण करने की सूचना पाकर वन विभाग उसकी तलाश करने में जुट गई है। ज्वालभांगा के आसपास के जंगलों में वन कर्मियों ने उक्त हाथी की तलाश की। वन कर्मियों ने ज्वालभांगा, पूर्णापानी, जमुआ, माचाडीहा, सुनसुनिया समेत अन्य कई गांव के आसपास हाथी की तलाश की लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। जिससे वन विभाग के कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है।