पटना 08 May 2024 : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है।
इन्हें बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने कितनी नौकरियां दी… इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है?… ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर की बातें करते हैं।
भाजपा से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं
बेंगलुरु पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा एवं अमित मालवीय को भेजा समनhttps://yash24khabar.com/bengaluru-police-sent-summons-to-bharatiya-janata-party-chief-jp-nadda-and-amit-malviya-21383/