क्रिकेट समाचार 09 July 2024: टीम इंडिया के नये मुख्य कोच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को बनाया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आज गौतम गंभीर के नाम की घोषणा अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट एक्स के जरिए की। गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से अपनी कमान संभालेंगे जो इसी महीने के आखिर में शुरू होगा। गौतम गंभीर अब राहुल द्रविङ की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल पिछले ही साल विश्वकप के बाद खत्म हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने इस टी20 विश्वकप तक उनका कार्यकाल बढा दिया था।
गौतम गंभीर एक गंभीर स्वभाव के खिलाङी रहे हैं और वे जब तक खेले थे टीम इंडिया को विश्व चैम्पियन जरूर बनाए थे। टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 75 रनों की पारी कोई भूल नही सकता इसके अलावा 2011 वनडे विश्वकप फाइनल में उनकी 97 रनों की पारी आज भी लोगों के जेहन में है। गौतम गंभीर का जुझारूपन देखने लायक होता है। आईपीएल में जब वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे तो वह अपनी सेलरी भी नही लिए थे।