जिला परिषद निधि से गोविंदपुर स्थित एल०आई०जी हाउसिंग कॉलोनी के सीवरेज ड्रेनेज के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास आज स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ परितोष ने कहा की हाउसिंग कॉलोनी की स्थापना 50 वर्ष पूर्व हुई थी, एल आई जी के 40 ड्रेनेज पीट जर्जर अवस्था में थे ,इन पीटो के जीर्णोद्धार कर ड्रेनेज लाइन बनाने का कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ यहां के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी , गंदगी के चलते बीमारियों का भय बना रहता था,जिसे आज पूरा किया गया है।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुखिया गिरिबाला लोहरा , पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गा,जिम्मी भास्कर ,शशि भूषण सिंह ,वार्ड सदस्य रीता सिंह,सुमन सिंह बबलू सिंह ,दिनेश सिंह, प्रशांत चौधरी विजय कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित थी।