देवघर, भीषण आगजनी में चार बसें जलकर खाक हो गयी। घटना देवघर जिले के बिलासी टाउन के शिवपुरी मोहल्ले की बतायी जा रही है। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, तब तक बसें जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक जहां आगजनी की घटना हुई, वहां करीब 8-10 यात्री बस खड़ी थी। जिसमें से चार बस जलकर राख हो गयी। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लपटों को देखकर स्थानीय लोगों को मौके से हटा दिया गया, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक ये किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पर प्रतिदिन असामाजिक तत्व नशा करते हैं।
आशंका है कि नशेड़ियों ने बसों में आग लगाई है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। अगर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था।
इस खबर को पढ़ें भाकपा माओवादी हार्डकोर नक्सली चंद्रदेव सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
इस खबर को पढ़ें झारखंड के गुमला में नाबालिग से दरिंदगी, जंगल से जान बचाकर भागी, तीन दरिंदे गिरफ्तार
इस खबर को पढ़ें मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बना सकते हैं, तो स्कूल-कॉलेज क्यों नहीं; ओवैसी