पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर दो बच्चों और पुरूष-महिला की लाश बरामद हुईं हैं। हत्या करने के बाद शवों को रेलवे ट्रैक पर फेके जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़़कंप मच गया है। एक महिला,एक पुरूष, एक आठ माह का बच्चा और एक डेढ़ साल की बच्ची की हत्या की गई है। दोनों बच्चों को बोरा में बांध कर रेल पटरी पर फेका गया था, जबकि महिला का हाथ व पैर रस्सी से बांध कर रेल की पटरी पर फेंक दिया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज पहुंचे, और सारी वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम भी को लगाया गया है। रेल पटरी पर मिले चार लाशों के सबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश नंदन मिंज ने कहा कि घटना को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दुसरा रूप देने का प्रयास किया है। घटना स्थल का जायजा लेने से प्रतीत होता है कि किसी अन्य स्थान पर पहले हत्या की गई, इसके बाद शव रेल पटरी पर फेंका गया है, ताकी लोग समझें कि ट्रेन से कट कर आत्म हत्या किया है। मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। मरने वाली महिला की पहचान नूरदा गांव के टुंगीबासा टोला के बीनू सिंकू के पत्नी के रूप में हुई है। हालांकि बीनू की कई साल पहले मौत हो चुकी है। महिला ने दूसरी शादी की है। जिस पुरुष का शव बरामद हुआ है वह उसका दूसरा पति है या कोई और अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। महिला की 15 साल की बड़ी बेटी भी है, जो किसी तरह अपना जान बचाकर भाग गई और फिलहाल उसे थाने में रखा गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
आपसी विवाद में परिवार के लोगों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम : एसपी
हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष से करने कहा कि जगन्नाथपुर सीडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में यह बात सामने आ रही है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक महिला के देवर और चाचा ससुर के परिवार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जो अपराधी इस घटना में शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। यह मामला कहीं डायन हत्या का तो नहीं है, इस सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।