जमशेदपुर। दीन बंधु ट्रस्ट एवं एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा निःशुल्क एक्यूप्रेशर हेल्थ कैम्प का आयोजन सोनारी स्थित एरोड्राम पार्क के समीप किया गया।
इस हेल्थ कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि एम्स अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर कमलाकांत एवम विशिष्ट अतिथि मे एक्यूप्रेशर डॉक्टर डीके सिंह तथा एस आर के कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित थे । हेल्थ कैम्प का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया । वहीं कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी उत्तम चक्रवर्ती ने किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं मलिन बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ कैम्प लगाया जाएगा , जिसमे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा सेवा देकर अधिक से अधिक लोगो तक लाभ पहुँचाया जाएगा । एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट शशिकांत ने बताया कि इस चिकित्सा विधि द्वारा खुद के शरीर का परीक्षण कर बिना दवाई के स्वस्थ रहना सम्भव हो पाता है। ऑक्सीजन एंड ब्लड सर्कुलेशन मशीन, जोगर मशीन, फुट रिलैक्स सेशन मशीन, मसल्स स्टिमुलेटर, अल्ट्रा सोनिक मशीन, डॉलफिन मसाजर, जिमि, बॉडी रोलर, फुट रूलर, करेला, आदि मैन्युअल ट्रीटमेंट इक्विप्मेंट के द्वारा 234 लोगो को लाभ पहुँचाया गया । इस हेल्थ कैम्प में निःशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट शशिकांत, सुबल मंडल,उत्तम चक्रवर्ती, एस आर के कमलेश,सुनीता पोयरा, रूबी गोराई, कंचन यादव,श्यामली राय, संग्राम सिंह, सुषमा नाग,सचिन महानंद, अनिकेत सिंन्हा,आशीष शर्मा,नीरज सिक्का,एवं अन्य सहयोगियों का अहम योगदान रहा ।