सरायकेला थाना अंतर्गत राजनगर- मार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के बगल से होकर गुजर रहे खरकाई नदी के किनारे से एक युवती का क्षत- विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया, सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बरनवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. प्रथम दृश्य दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी से पुलिस ने शराब की बोतले और शक्ति वर्धक दवाइयां बरामद की है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की दुष्कर्म के बाद करीब 50 मीटर दूर घसीट कर ले जाया गया. जहां पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई।
घटना में एक से अधिक लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है. युवती कौन है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में ग्रामीणों ने पहचानने से इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस खबर को पढ़ेंअज्ञात अपराधीयो ने मचाया तांडव रेलवे साइडिंग पर किया गोलीबारी
इस खबर को पढ़ेंपीएलजीए के स्थापना सप्ताह को लेकर भाकपा माओवादियों ने पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी की
इस खबर को पढ़ेंसरयू राय का शहर में कई स्थानों पर अभिनंदन