जामताड़ा : पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए बैटरी खोलने वाला औजार भी बरामद किया है।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल टावर से चुराया गया बैटरी भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते पुलिस कप्तान एहताशाम बकारिब ने बताया कि जामताड़ा जिले के विभिन्न जगहों से मोबाइल टावर में लगे बैटरी की चोरी की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने बीते शनिवार को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के घोघीकाटा गांव स्थित मोबाइल टावर से बैटरी चुराने का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए नाला थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधि के निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया साथ ही अपराधियों द्वारा बैटरी खोलने के औजार और टावर से चुराया बैटरी भी बरामद किया है।
इस खबर को पढ़ेंसिंहभूम चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल मिला राज्यपाल से
इस खबर को पढ़ेंहेमंत सरकार और सदर विधायक सोनू पर गरजे जयराम महतो
इस खबर को पढ़ेंजंगली हाथियों के भय से ग्रामीण दहशत में