जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति कि ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फेंस आयोजित की गई। 4 अप्रैल को गोलमुरी में हो समाज भवन में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गंगाराम कालुंडिया का 43वां शहादत दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष 128 यूनिट रक्त संग्रह कि गई थी इस वर्ष का लक्ष्य 250 यूनिट रक्तदान करने का हैं इस शिविर में महिला पुरुष शामिल होंगे सभी रक्तदाता को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया जायगा ।
वीर शहीद गंगाराम कलुण्डिया जी के रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि निशीत सिन्हा हेड, कॉरपरेट सर्विसेस टाटा स्टील विशिस्ट अतिथि में सभी समाजित, राजनीतिक, प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे ।प्रेस कॉन्फेंस में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नर सिंह बिरुली रवि सवैया, उपेंद्र बानरा, सुशील सवैयाँ, सुरा बिरुली, पुरान हेम्ब्रोम,सबनम बारी, निकिता बिरुली, संतोष पुरती, प्रेमानन्द सामड, नीलू सवैयाँ आदि थे l