धनबाद।गया महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गैंगस्टर प्रिंस खान की एक ओडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस वायरल ऑडियो में प्रिंस खान ने महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से खुद को दरकिनार किया है।उसने इसे अपने विरोधियों की साजिश बताया है।
ऑडियो में उसने बताया है कि हम जिस तरह से मेरे लिए मस्जिद है,उसी तरह से मंदिर भी है।हम हिन्दू मुस्लिम नहीं करते हैं।मैं एक हिन्दुस्तानी हूं,मैं कोई टेररिस्ट नहीं हूं।मैं कोई पाकिस्तान का नहीं है।मेरे विरोधी के द्वारा यह किया जा रहा है।सैफी मेरा बिजनेस देखता है।
सेफी का इन सब चीज़ों से कोई लेना देना नहीं है।मेरे घर वालो को परेशान करने की यह एक साजिश है,जो विरोधी रच रहें हैं।प्रशाशन को चाहिए पूरे मामले की जांच करें।उसने कहा कि अखबारों के माध्यम से मुझे पता चला है कि महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी मेरे द्वारा दी गई है।मेरे विरोधी पार्टी के द्वारा फर्जी पत्र डालकर मेरे घरवालों को परेशान किया जा रहा है।हम देशद्रोही नहीं है।हम देश के खिलाफ कोई काम नहीं करते है।हम हिंदुस्तानी है और मेरा भारत महान है।
बताते चलें कि एक पत्र वायरल हुआ था।जिसमें बिहार गया के महाबोधि मंदिर उड़ाने की धमकी प्रिंस खान के द्वारा दी गई थीं।जिसके बाद बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया था।बिहार की गया पुलिस भी धनबाद पहुंची थी।
वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने कहा कि गया पुलिस जांच के धनबाद पहुंची थी।जांच के बाद गया पुलिस वापस लौट गई है।
इस खबर को पढ़ेंअबुवा आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जनसेवक द्वारा पैसे की मांग करने का मामला आया प्रकाश में
इस खबर को पढ़ेंतालाब में डूबे युवक का नहीं मिला सुराग, NDRF टीम के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश
इस खबर को पढ़ेंकेरला पब्लिक स्कूल, कदमा में आयोजित हुआ “देशभक्ति की कशीदाकारी” कार्यक्रम