सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दे कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से लोग काफी परेशान थे।
रमजान के पाक महीना में भी लोगों को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था. इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद कपाली नगर परिषद द्वारा बुधवार से जर्जर सड़क और सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली नगर परिषद के सुपरवाइजर मोहम्मद शेफ अंसारी ने बताया कि वार्ड संख्या 10 और 13 के बीच में अशरफी मस्जिद के समीप नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था जिससे आने जाने वाले बच्चों को और नमाजियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे ही इसकी सूचना मिली नगर परिषद के प्रशासक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मियों को लगाया है. 24 घंटे के अंदर इसका समाधान कर दिया जाएगा और क्षेत्र में जहां- जहां भी नाली की समस्या है उसे भी दूर कर दिया जाएगा।
इस खबर को पढ़ें नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में जे.एन. टाटा की 186वी. जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस खबर को पढ़ेंईचागढ़ विधायक सविता महतो कि बेटी श्रेया महतो कि शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ
इस खबर को पढ़ेंमेटालसा कंपनी में मजदूरों की हड़ताल