धनबाद , रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार बस्ती व एकेडब्लूएमसी कोलियरी के मां अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना के समीप शुक्रवार की अहले सुबह लगभग चार बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन पर कई जगह दरार पड़ गई। जिससे यहां आसपास में रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। गांव के ग्रामीण एकजुट होकर समीप स्थित मैदान में लाठी-डंडे के साथ हाथ में झंडा लिए सुबह लगभग 10.30 बजे विरोध-प्रदर्शन किया।
एकेडब्लूएमसी परियोजना के विस्तारीकरण व अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए जुलूस की शक्ल में हाथ में बैनर लिए कतरास थाना के मुख्य गेट पर पहुंच धरना पर बैठ गए। थानेदार ने शीघ्र कार्रवाई व अवैध उत्खनन स्थल की भराई कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी वापस चले गए। इधर देर शाम लगभग 6 बजे कुम्हार बस्ती व पंजाबी मोहल्ला के ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक व मारपीट हो गयी।
मारपीट के दौरान पत्थरबाजी से कुम्हार बस्ती के राहुल कुम्हार समेत अन्य चार लोग घायल हुए हैं। राहुल गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे निचितपुर अस्तपाल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य घायल स्थानीय अस्पताल में इलाज कर छोड़ दिया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर घटनास्थल पर डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह समेत कतरास, तेतुलमारी थाना व रामकनाली ओपी पुलिस पहुंच कर मामला शांत कराया।
कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सौ से अधिक घर है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बेलंजाबाद मैदान के समीप बसने के लिए जमीन मुहैया कराया गया है। वहां के लोग अपनी जमीन बताकर हमलोगों को घर बनाने से रोका दिया है। वहीं दूसरी ओर कोयला कारोबारियों द्वारा अवैध उत्खनन किया जाता है। जिससे गांव से करीब चार मीटर की दूरी पर जमीन में दरार पड़ गई है। हमलोग मिट्टी काट कर बर्तन, दीया, खिलौना बनाते हैं।
अब हमलोग मिट्टी लेने वहां नहीं जा सकते हैं। साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन मिट्टी कटाई कर परियोजना का विस्तारीकरण करना चाहती है, जिससे हमलोग बेघर हो जाएंगे।
बताया जाता है कि कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों ने कतरास थाना को दो अलग-अलग लिखित शिकायत दी है। पहली शिकायत अवैध उत्खनन पर रोक लगाने व दूसरी शिकायत आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को बगैर मुआवजा दिए अपने गुर्गो द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर गोली चलाने का है।
इस खबर को पढ़ें क्या मंईया सम्मान योजना कार्यक्रम पर फिर लगेगा ग्रहण?
इस खबर को पढ़ें दुमका में बकरी की मौत का राज! CCTV और कर्ज का कनेक्शन जानने के लिए पुलिस को कराना पड़ा पोस्टमार्टम
इस खबर को पढ़ें दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या जांच में जुटी पुलिस