सरायकेला : जिलिंगोड़ा निवासी 35 वर्षीय गुरुवा सोरेन को संदिग्ध अवस्था मेऊ परिजन लेकर परसुडीह स्थित सदर अस्पताल पहुँचे, जहाँ चिकित्सको ने गुरुवा को मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों के अनुसार घर पर कोई नही था तभी काम करते हुए गुरुवा सब्ज़ी काटने वाले ओजार के ऊपर गिर कर गला कटने से लहू लुहान हो गए,उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने गुरुवा को मृत घोषित कर दिया ।
हालांकि चिकित्सकों ने जांच के क्रम में मामले को संदिग्ध बताते हुए इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी,परिजनों ने इस घटना को अनहोनी बताते हुए कहाँ की काम के दौरान वे सब्ज़ी काटने वाले ओजार से चोटिल हो गए है अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।
दूसरी तरफ परसुडीह पुलिस अस्पताल पहुंची और हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच पड़ताल शुरू की,हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया
इस खबर को पढें 35 वर्षीय बुधराई बेसरा की सांप के काटने से हुई मृत्यु हो
इस खबर को पढें जेएसएससी ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर तीन सदस्यीय टीम का किया गठन
इस खबर को पढें स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेसी सांसद सुखदेव भगत ने की पहल