जमशेदपुर, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत आज हारतोपा स्थित उक्रमित मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां लगभग 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच, नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, चिकित्सक डॉ. जया मोइत्रा एवं उनके सहयोगी टीम ने किया। स्वास्थ्य शिविर में 76 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच एवं 16 की नेत्र जांच में जरूरत के अनुसार दवा एवं चश्मा प्रदान करने के साथ ही 4 मरीजों का चयन मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए किया गया। इन सभी का ऑपरेशन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 6 जनवरी को आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ में होगा। शिविर में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह के साथ रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमार, आशीष कुमार सिंह उपस्थित थे।
जमशेदपुर, 20 दिसम्बर। रक्त जागरुकता अभियान के तहत नियमित रूप से रक्तदान को गति मिल रही है, जिस कड़ी में रेड क्रॉस के सहयोग से शहर से लेकर गांवों तक रक्तदान शिविरों का आयोजन हो पा रहा है। आज इस कड़ी में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में दो रक्तदाता राजुकुमार, टाटा स्टील कर्मी ने अपना 19वां एसडीपी दान किया, वहीं बी. राकेश ने अपना 4 एसडीपी दान किया। रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह वहां उपस्थित थें, जिन्होने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। वहीं आज दो ग्रामीण रक्तदान शिविर आयोजन पोटका के कालिकापुर तथा धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 250 रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का उत्साहर्धन उन्हें सम्मानित कर किया गया।