हेमंत सरकार ने साहिबगंज जिले के 22 किसानों को खेतीबाड़ी के लिए एक बड़ा तोहफा प्रदान किया है, जिसे “जोड़ा बैल योजना” कहा जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत, 22 किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर एक-एक जोड़ा बैल प्रदान किया जाएगा। इसके लिए चयन प्रखंड स्तरीय कमेटी के माध्यम से किया गया है।
पहले चरण में, इन 22 किसानों को बैल देने के लिए सरकार आठ लाख 80 हजार खर्च करेगी। इन बैलों की आयु दो साल के आस-पास होगी, और इसके लिए लाभुकों के खाते को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जोड़ा बैल योजना के तहत, किसान एक दूसरे के साथ मिलकर खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
इस योजना के तहत, मंडरो व बरहेट के पांच-पांच, पतना के चार, राजमहल व बोरियो के तीन-तीन तथा तालझारी के दो किसानों को इस सुअवसर मिला है। यह योजना पशुपालन विभाग की है, और इसका उपायुक्त से अनुमोदन हो चुका है।
किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर जोड़ा बैल प्रदान किया जाएगा, जबकि उन्हें 10 प्रतिशत अंशदान जमा करना होगा। अगर किसान रुचि दिखाते हैं, तो उन्हें भी बैल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा।