Jamshedpur : जमशेदपुर के गोविंद विद्यालय तमोलिया में शनिवार को हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विभाग एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया और उनकी टीम में शामिल पूनम कुमारी, मंजू कुमारी और संजू सिन्हा की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता के आयोजन का उदेश्य छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, आत्म अभिव्यक्त का निर्माण, व्यक्तित्व कौशल विकसित करना है.
यह भी पढ़ें : Tatanagar Railway News : टाटानगर स्टेशन परिसर में ट्रेन के नीचे आया यात्री, महिला जवान ने बचाई जान
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कृष्णा मोदक, सचिव अभिषेक शर्मा एवं हिंदी विभाग की शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. निर्णायक मंडली में दयाल शंकर पात्रा एवं संजीव कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किये गये थे, जिन पर उन्हों ने अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.