सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मिरुडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश अगले माह के प्रथम सप्ताह में कराया जायेगा यह जानकारी देते हुए नगर निगम के आयुक्त रवि प्रकाश ने बताया कि मिरुडीह काशीडीह में आवास योजना के तहत निर्माणाधीन 23 ब्लॉक के 780 आवासों में से प्राथिमकता के आधार पर कुल चार ब्लॉक के 120 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है इनके विद्युतीकरण में आ रही बाधा को नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश के प्रयास से दूर किया गया ट्रांसफॉर्मर लगने व अन्य काम तेजी से किया जा रहा है।
लम्बे समय से नगर निगम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई बार अटकलें बाधा बनती रही ओर आज भी 780 घर जो पूरा बनना था वह नही पूरा हो सका है जिसमे 120 घर के लाभुकों को मार्च या अप्रेल के पहले सप्ताह में आवंटन कर दिया जाएगा आयुक्त श्री रवि प्रकाश ने योजना की प्रगति की जांच की इसके बाद उन्होंने संवेदक को सभी आवासों का हैंड ओवर मार्च माह या अप्रेल के पहले तक करने का आदेश दिया और लाभुक दे सकते हैं आवेदन आवास लेने के लिए जो लाभुक किसी कारण से
परेशानी न हो जिसको लेकर नगर निगम ने खुद भुगतान कर दिया है और वही बचे ओर जो भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक है उन्हें 6 महीने के भीतर सभी को घर दे दिया जाएगा।
इस खबर को पढ़ेंसांसद निधि से तोरण द्वार का हुआ निर्माण,सांसद विधुत वरण महतो ने फीता काट कर तोरण द्वार का किया उद्घाटन
इस खबर को पढ़ेंभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकल काउंसिल ने जोजो बेरा से साउथ गेट जाने वाली सड़क के पास गढ़े के सवाल पर रोड निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया
इस खबर को पढ़ेंवन विभाग द्वारा दलमा में स्कूली बच्चों के लिए 2 मार्च, रविवार को “डे आउट ट्रैकिंग” कार्यक्रम आयोजित किया गया